पिता-पुत्र को गोलियों से भूना, मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में पुरानी रंजिश में पिता- पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे मौके पर अपराध फ्री मच गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सरदहा बाजार में रसीद और दिनेश की आमने सामने कपड़े की दुकान है। ग्राहकों को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता रहता था। इस बात को लेकर दोनों ही एक दूसरे से रंजिश रखते थे। बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दौरान दिनेश पक्ष से गोली चला दी गई। गोली रसीद 55 और उसके बेटे शोएब 22 को लगी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं मामला दो पक्षों का होने के कारण एसपी अनुराग आर्य खुद भी मौके पर पहुंच गए और बाजार में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
डेस्क
No comments