वायरल बुखार का बढ़ रह रहा है प्रसार
रेवती (बलिया) बीते एक माह से पूरा क्षेत्र रहस्यमयी वायरल फीवर से प्रभावित हैं। यह बुखार इतना तेजी से वायरल है कि ऐसा कोई घर नही बचा है जिसमें तीन चार रोगी पीड़ित न निकले। लोग जूझ रहे हैं, ठीक भी हो रहे हैं। अब चिकित्सक भी बिना जांच के ट्रीटमेंट नही कर है। कारण जांच में टाईफाइड के साथ प्लेटलेट्स कम होने के लक्षण मिल रहे है।
सीमित स्टाप के बावजूद सीएचसी रेवती के प्रभारी अधीक्षक डा. रोहित रंजन व चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश सिंह ओपीडी में लगभग दो सौ मरिजों की जांच व इलाज का कार्य कर रहे हैं। टाईफाइड, मलेरिया,डेगू, ब्लडप्रेशर आदि की जांच की सुविधा सीएचसी पर उपलब्ध है किन्तु सीबीसी व एक्सरे जांच की सुविधा के अभाव में पीड़ित मरिजों को बाहर से जांच करानी पड़ रही है। भाजपा नेता मांडलू सिंह ने नगर क्षेत्र की ढ़ाई लाख की आबादी के हित को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया से इस रहस्यमयी वायरल फीवर के प्रसार को देखते हुए विशेषज्ञ डॉ की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की हैं।
पुनीत केशरी
No comments