Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोड़रा से शाहपुर कच्ची सड़क पर कीचड़,राहगीरों का चलना दुभर




गड़वार (बलिया) विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के कोड़रा से शाहपुर गांव तक मनरेगा से कच्ची सड़क ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनवाई गई थी। लेकिन जरा सी बरसात में कच्ची सड़क कीचड़ व जलभराव की वजह से निकलना मुश्किल हो रहा है।अक्सर बाइक सवार भी कीचड़ में फिसल कर घायल हो जाते है। एक दशक पूर्व कोड़रा गांव से शाहपुर तक लगभग तीन किमी कच्चा रास्ता मनरेगा से बनवाया गया था। उक्त कच्चे मार्ग से बाजार,स्कूल एवं ब्लाक मुख्यालय तक प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते-जाते है। बरसात के दिनों में रास्ते पर कीचड़ हो जाता है। ऐसे में किसी गर्भवती या बीमार को अस्पताल ले जाना जोखिम भरा है। यहां वाहन चलाना तो दूर,पैदल भी जाना दूभर है। बारिश के दिनों में रोज बाइक सवार कीचड़ से सनी सड़क पर गिरते रहते है। कच्ची सड़क पर जगह- जगह गड्ढे हो गए है। जब कि इस कच्चे रास्ते से शाहपुर,बड़सरी, एकडेरवा,बसदेवा आदि गांवों के ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से लेकर ब्लाक व जिला प्रशासन के यहां उक्त सड़क को बनवाने के लिए गुहार लगायी लेकिन उनकी मांग को अनसुनी कर दिया गया। मार्ग पर कीचड़ होने से गांव के लोगों को आने जाने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments