शांतिपूर्ण तरीके से निकला महावीरी झंडा जुलूस,अखाड़े में दिखा युवा जोश
गड़वार(बलिया) : शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में महावीरी झंडा जुलूस कस्बे के रामलीला मंच पर स्थापित किए गए भगवान महावीर के पूजन अर्चन के बाद शनिवार की देर शाम को को बाजे-गाजे एवं हाथी-घोड़ों,ऊंट के साथ निकला। जुलूस में लोगों का उत्साह चरम पर था।जुलूस में जनसैलाब उमड़ पड़ा था।पूरा वातावरण जयश्रीराम व बजरंगबली के जयघोष से गुंजयमान हो गया था।युवकों ने बनईठा,लाठी,बाइक पर हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया जिसको देखकर लोग अचम्भित हो रहे थे।
जुलूस मुख्य बाजार से शुरू होकर थाना चौराहा,गोविंदपुर पुनः वहां से वापस होकर बाजार होते हुए त्रिकालपुर तिराहे से गुजरते हुए हनुमान गढ़ी मंदिर पर जाकर संपन्न हुई।इस मौके पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों रणजीत सिंह,मन्नू सिंह, कृपाशंकर तिवारी,ऋषि वर्मा,मुन्ना चौरसिया,धनन्जय सिंह, करन साहनी,प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया,कीनू सिंह,राकेश सिंह,अभिजीत गुप्ता,अजय सोनी आदि ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।थाना प्रभारी आर के सिंह सहित सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हेतु मुस्तैदी से डटी रही।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments