Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो माह पूर्व हुए मारपीट में घायल युवक की मौत मचा कोहराम

 



मनियर, बलिया । क्षेत्र के बिजलीपुर पश्चिम में करीब दो माह पुर्व दो पक्षो में हुए मारपीट मे घायल युवक की सोमवार को मौत हो गयी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिलास्पताल भेज दिया जब की उत मामले मे चार आरोपी पर पुलिस कारवाई कर चुकी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी श्याम विहारी राम व सुशील राम के बीच किसी बात को लेकर विगत 14 जुलाई को विवाद हुआ था जिसमें श्याम बिहारी राम   के पुत्र रंजीत राम उम्र 19 वर्ष  को गंभीर चोटे आयी थी जिनका इलाज चल रहा था उक्त मामले पुलिस ने सुशील राम सहित चार लोगो को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया था ।इधर  सोमवार को  घायल युवक रंजीत राम की मौत हो गयी सुचना पर पहुची  पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर थाने आयी  पोस्टमार्टम हेतु जिला स्पताल भेज दिया ।युवक के मौत के बाद परीजनो में कोहराम मच गया । इस समंबन्ध में थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिह ने बताया  कि दो माह पहले विवाद हुआ था जिसमे एक युवक की आज मौत हो गयी पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया  उक्त मामले में चार आरोपियो को जेल भी भेजा जा चुका है ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments