Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

 


मनियर, बलिया। शिक्षा क्षेत्र मनियर के सरकारी व मान्यता प्राप्त विधालयो में धुमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया । घाटमपुर में प्रज्ञा पब्लिक स्कूल आर एम सन् सीटी पाब्लिक स्कुल पिलुई मनियर दी न्यू होरीजन एकेडमी एंड टेक्नालोजी स्कुल मनियर व नोजा कान्वेन्ट स्कुल छितौनी मुडियारी मनियर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस  शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया ।इस मौके पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवन पर चर्चा कर बच्चो को बतायी  गई। छात्र-छात्राओं ने केक काटा। अपने-अपने कक्ष को गुब्बारों से सजाया हुआ था। इस मौके पर हर विधालयो  के  प्रबंधक मौजुद रहे जैसे क्रमश: पाराशर मुनिपाल, राजेश सोनी संतोष उपाध्याय रामजी सिहं व अध्यापक गण वीरेंद्र सिंह, चंद्रमा मिश्रा, इंदू मिश्रा ,ललन गुप्ता, नीरज कुमार , रुचिकला सिंह, अभिलाष मिश्रा ,संगीता पाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।इसी क्रम में खेजुरी थाना क्षेत्र के श्री महंत राधा कृष्ण इंटर कॉलेज सकरपुरा में शिक्षक दिवस मनाया गया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजनी यादव, पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश चौधरी व प्रबंधक शिवजी यादव ने स्वर्गीय राधा कृष्ण के जीवन पर अपना विचार रखा। इस मौके पर अध्यापक गण शिवजी यादव ,सैयद अहमद खान ,दयानंद ,कमला प्रसाद सोनी, मानिकचंद स्वर्णकार, महेश प्रसाद शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन सुशील यादव ने किया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments