Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्र की एकता अखंडता हम सबके लिए सर्वोपरि : विमल पाठक



दुबहर : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार के दिन मंगल पांडेय के  पैत्रिक  गांव में प्राचार्य रवि राय एवम प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक के नेतृत्व में कलश यात्रा निकालकर प्रत्येक घरों से मिट्टी तथा चावल इकट्ठा की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रवि राय ने कहा कि राष्ट्र की एकता तथा अखंडता के लिए समर्पित इस कार्यक्रम में सर्व समाज की सहभागिता नितांत आवश्यक है।

विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने कहा कि हम सबके लिए राष्ट्रीय एकता सर्वोपरि होनी चाहिए। मंगल पांडे विचार सेवा समिति के अध्यक्ष के के पाठक ने नेहरू युवा केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंगल पांडे के पैतृक गांव से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की  शुरुआत शाहिद के प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 कार्यक्रम के आयोजक जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र  रविंद्र मोहन ने सबके प्रति आभार प्रकट किया ।

इस अवसर पर रेड क्रॉस के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्ष नारायण सिंह, सुनील सिंह पूर्व प्रधान, विवेकानंद सिंह, मनीराम शर्मा ,राजू सिंह ,जयप्रकाश पांडेय, चंद्रशेखर सिंह, दीपक पासवान, शलभ उपाध्याय, गुप्तेश्वर प्रसाद ,सर्वेश पाठक, सुनील पाठक, हरिशंकर, छोटे लाल पाठक,विनोद पाठक,सनी सिंह ,मंटू साहनी ,नीतीश आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट : नितेश पाठक

No comments