जाने कब तक करें छात्रवृत्ति के लिए आवेदन
बलिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत ऑनलाइन प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु संस्थाओं/छात्र छात्राओं हेतु समय सारिणी जारी किया गया। उक्त शासनादेश के अंतर्गत दिए गए समय सारणी में जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करते हुए दशमोत्तर कक्षाओं के शिक्षण संस्था हेतु दिनांक 21 सितंबर 2023 से 19 दिसंबर 2023 तक मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने हेतु आवेदन करने की कार्यवाही दिनांक 22 सितंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र वेबसाइट Scholarship.up.nic.in पर भरा जाना है, एवं फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवस में छात्रवृत्ति पोर्टल पर "Student Section" में ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को प्रदर्शित किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षक संस्थाओं द्वारा दिनांक 25 सितंबर 2023 से 11 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना है।
जनपद के समस्त दशमोत्तर कक्षाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त अनुसार शैक्षिक वर्ष 2023- 24 की छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही छात्रवृत्ति की विस्तृत समय सारिणी कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक/ जिला समाज कल्याण अधिकारी/ जिला पिछड़ा और कल्याण अधिकारी/ जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बलिया में उपलब्ध है, जहां से छात्रवृत्ति संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
By- Dhiraj Singh
No comments