कपड़ा प्रेस करते समय करंट की जद में आने से महिला की मौत
चितबड़ागांव, बलिया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उसरौली अंतर्गत आशापुर गांव निवासी दुर्गा देवी 31 वर्ष पत्नी रणजीत पाल कपड़ा प्रेस करते समय करंट की जद में आकर गंभीर रूप से झुलस गई आनन-फानन में परिजन उसे लेकर बलिया सदर अस्पताल गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
मृतक दुर्गा देवी का पति घर पर ही खेती का काम करता है व 11 सितंबर को अपने भाई को लेकर दिल्ली इलाज के लिए गया हुआ है। मृतक दुर्गा देवी का एक 8 वर्षीय पुत्र व दो पत्रिया क्रमशः 6 वर्ष व 10वर्ष की है।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments