जिला सहकारी बैंक बलिया के चेयरमैन ने बी पैक्स सदस्यता अभियान की समीक्षा किए
मनियर, बलिया। मनियर ब्लॉक के साधन सहकारी समितियों के सचिवों एवं स्वयंसेवकों की कार्यों की समीक्षा साधन सहकारी समिति जवाहर टोला मनियर पर हुई । इस मौके पर जिला सहकारी बैंक बलिया के चेयरमैन विनोद शंकर दुबे ने समिति के सचिव एवं सदस्यों से बी पैक्स की सदस्यता अभियान को सफल बनाने का आवाहन करते हुए कहा कि बी पैक्स सदस्यता महा अभियान 16, 17, 18 सितंबर को चल रहा है। इसमें आप लोग अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाएं तथा लोगों से भी अपील किया कि आप अधिक से अधिक सदस्य बनें। उन्होंने आगे कहा कि बी पैक्स को अग्रसर करने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है ।सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में जिला अधिकारी से लगायत सभी अधिकारी लगे हुए हैं। उन्होंने मनियर ब्लॉक के 10 साधन सहकारी समितियों की सदस्यता अभियान बढ़ाने के लिए एवं स्वयंसेवकों का सहयोग करने के लिए प्रधान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्रीनिवास मिश्र, भाजपा सहकारिता के ब्लॉक पर्यवेक्षक कन्हैया सिंह, ब्लॉक संयोजक योगेंद्र सिंह एवं सुरेंद्र पांडेय को जिम्मेदारी दी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सहकारिता के जिला अध्यक्ष खड़ग तिवारी, राघव राम सिंह, वशिष्ठ मुनि उपाध्याय,सचिव विजेंद्र सिंह, विजय बहादुर यादव, पवन प्रसाद, विवेक यादव, स्वयंसेवक मनीष कुमार सिंह ,प्रशांत सिंह ,अजय वर्मा, शिवम सिंह, हरिओम मिश्रा, उपेंद्र यादव, राहुल राय ,जगजीत सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments