Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बेटे ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर अपने पिता की कर दी हत्या

 


श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश : गिलौला थाना के हड्डीला मनसुख गांव में एक ऐसा मामला सामने आया जहां पिता के बेटे को मोबाइल खरीदकर देने से मना करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी।मोबाइल न मिल पाने से झुंझलाये बेटे ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर अपने पिता की हत्या कर दी।


सूत्रों के अनुआर श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना अंतर्गत हड्डिला मनसुख गांव निवासी अलखराम (60) के बेटे शुभम ने रविवार शाम को अपना मोबाइल तोड़ दिया। सोमवार सुबह का पिता से नया मोबाइल खरीदने की जिद करने लगा।


पिता अलखराम ने रुपए न होने की बाद कहते हुए मोबाइल खरीदने से इनकार कर दिया। इससे शुभम नाराज हो गया, उसने पिता पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बेटे के ऐसे अक्समात हमले में पिता गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया।


परिवार के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया।


मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉक्टर अंकित त्रिपाठी ने बताया कि वृद्ध की हालत में सुधार न होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।



डेस्क

No comments