Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाजार में खरीददारी करने गए युवक को आधा दर्जन लोगों ने पीटकर किया लहूलुहान

 



बलिया : बैरिया क्षेत्र के रानीगंज बाजार में घर से प्रसाद खरीदने के लिए बाजार में आये सुंदरम कुमार सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी कोटवां को आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे व हाकी से पिट पिटकर लहूलुहान कर दिया। घायल युवक को ईलाज के लिए सीएचसी सोनबरसा पहुँचाया गया । समाचार लिखे जाने तक उसका ईलाज चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

उल्लेखनीय हैं कि घर की महिलाओं के कहने पर सुंदरम घर से प्रसाद खरीदने के लिए बाजार आया था जहाँ पहले खड़े युवकों ने उसपर हमला बोल दिया। सरेराह भरे बाजार में युवक की पिटाई बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि इन दिनों पुलिस की निष्क्रियता के चलते रानीगंज बाजार में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई।


By Dhiraj Singh

No comments