Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पंचायत भवन का निर्माण नहीं से पंचायती राज का सपना नहीं हो रहा साकार




रतसर (बलिया) स्थानीय विकास खण्ड के कई गांवों में पंचायत भवन का निर्माण नही हो सका। कहीं निर्माण कार्य ठप है, तो कई जगह निर्माण शुरू ही नहीं हो सका। शासन की मंशा थी कि पंचायत भवन के निर्माण से कार्य आसानी के साथ पारदर्शी होंगे। पंचायत भवन निर्माण न होने से ग्रामीण सुविधाओं के लिए अभी भी ब्लॉक और तहसील मुख्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर है। बताते चले कि विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के न्याय पंचायत जनऊपुर में जमीन उपलब्ध होने के बावजूद आज तक पंचायत  भवन व सामुदायिक शौचालय का निर्माण नही हो सका। जिसकी वजह से सरकार की योजना फ्लाप होती नजर आ रही है। पंचायत भवन के माध्यम से जन्म प्रमाण-पत्र,राशन कार्ड से जुड़े कार्य, बिजली संबन्धी कार्य,व्यक्तिगत शौचालय आवेदन,जाति, आय,निवास प्रमाण पत्र की सुविधा पंचायत भवन के माध्यम से मिलना है। हालांकि गांव में इन सभी कार्यों के लिए पंचायत सहायक की भी तैनाती कर दी गई है। ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव में पंचायत भवन एवं शौचालय के लिए जमीन उपलब्ध नही है जब कि क्षेत्रीय लेखपाल राजू गुप्ता ने बताया कि गांव से सटे खसरा संख्या-16 एवं 17 में साढ़े 6 कट्ठा भूमि नवीन परती के नाम से उपलब्ध है साथ ही बताया कि उक्त भूमि को ग्राम सभा की बैठक कर भी चिह्नित कर दिया गया है। गांव के पूर्व प्रधान राजेश पाण्डेय,दिलीप कुमार, रविन्द्र राम,मंटू आदि ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments