Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शराब लदी लक्जरी कार को पुलिस ने किया सीज




दुबहर, बलिया :- स्थानीय थाना क्षेत्र के जनेश्वर मिश्रा सेतु मार्ग पर गत रात्रि थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा एवं हमराहियों के द्वारा चेकिंग के दौरान महिंद्रा जायलो वाहन से 938 नग ऑफिसर चॉइस फ्रूटी पैक 180 एम एल,‌ की अंग्रेजी 164. 84 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। 

ड्राइवर मिथिलेश कुमार यादव पुत्र सीताराम राय दरबा थाना ताजपुर हलई, जिला समस्तीपुर (बिहार) है।

 कड़ाई से पूछे जाने के उपरांत  बताया कि वह गाड़ी से शराब को लेकर समस्तीपुर जा रहा था। इस वाहन को इस तरह से बनाया गया है कि इसके द्वारा अवैध कार्य ही किए जाएंगे। प्रत्येक सीटों के नीचे बॉक्स नुमा बनाया गया है जिसमें शराब की बोतले सजाकर रख दी जाती है। ज्ञात हो कि दुबहर पुलिस की सक्रियता से गत तीन दिनों में चार वाहनों के साथ अवैध शराब पकड़े गए। इससे तस्करों में खलबली मची हुई है। साथ ही इस कार्य में जो लोग अवैध तरीके से लगे हुए हैं उनके पर्दे उठने शुरू हो गए हैं। स्थानीय पुलिस ने वाहन को सीज कर ड्राइवर को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया। बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा थाना दुबहर मय फोर्स एवं उप निरीक्षक जयशंकर प्रसाद आदि रहे।


नितेश पाठक

No comments