सभासद के पति के निधन पर शोक
रेवती (बलिया) नगर पंचायत रेवती के वार्ड नं 15 की सभासद चिन्ता देवी के 55 वर्षीय पति छोटेलाल राजभर का गुरुवार की सुबह असामयिक निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही उनके आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। अंतिम संस्कार मौनी बाबा स्थित अंतेष्ठीस्थल पर संपन्न हुआ। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र राकेश राजभर ने दी। इस दौरान समाजसेवी मांडलू सिंह, समाजसेवी राजेश गुप्ता, गोलू पटेल, कलयुगी पांडेय,सभासद अजय वर्मा, भोला ओझा, घूरा राजभर,रूपेश पांडेय, रघुनाथ यादव, प्रेम साहनी आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments