रानीगंज बाजार में भव्य निकला महाबीरी झंडा जुलूस
बलिया : विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व महाबीरी झंडा सेवा समिति रानीगंज बाजार के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार की देर शाम गाजे बाजे के साथ महाबीरी झंडा जुलूस निकाला गया। रानीगंज सब्जी मंडी, कोटवां मोड़, बीबी टोला होते हुए महाबीरी झंडा बाबा लक्ष्मण दास द्वारा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज परिषर में पहुँचा और वहाँ से वापस सब्जी मंडी में आकर समाप्त हो गया।
रात 11 बजे तक सैकडों की संख्या में युवा नगर भ्रमण करते रहे उनके साथ साथ पुलिस भी देर रात तक लगी रही ताकि महाबीरी झंडा जुलूस शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाये। सुरक्षा व्यवस्था में बैरिया के एसएचओ धर्मवीर सिंह, दोकटी के थानाध्यक्ष मदन पटेल, हल्दी के थानाध्यक्ष सुनील सिंह, रेवती के एसएचओ हरेंद्र सिंह के अलावा इन सभी थानों के पुलिकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे ।
महाबीरी झंडा जुलूस में मुख्य रूप से अखिलेश केशरी, राहुल गुप्ता, शनि कुमार, गोलू कुमार, शुभम गुप्ता, रवि गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, राहुल वर्मा, रितेश पासवान, दुर्गेश शाह, रमेश कुमार गुप्त, प्रियांशु केशरी, उमेश पासवान, बुचन कुमार, सोनालाल, जीयूत कुमार सहित सैकड़ों युवा शामिल रहे।
By Dhiraj Singh
No comments