Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाजारों में बिहार की नकली कीटनाशक दवाइयों की भरमार, किसान परेशान

 


बैरिया (बलिया) : द्वाबा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में बिहार की नकली कीटनाशक दवाइयों की भरमार होने से किसान परेशान है दुकानदारों द्वारा किसानों का जमकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है ।

उल्लेखनीय है अधिकांश किसान कीटनाशक के अलावा विटामिन दवाइयों का प्रयोग अपने खेत में धड़ल्ले से कर रहे हैं पहले घास जलने की कीटनाशक प्रयोग करते हैं उसके बाद उससे नुकसान की भरपाई के लिए विटामिन का खेतों में छिड़काव करते हैं जिससे अच्छी पैदावार हो किंतु नकली दवाइयां मिलने के कारण ना तो सही तरीके से घास जल पा रहा है और न ही विटामिन की छिड़काव पैदावार पर अनुकूल असर डाल रही है जिससे अच्छी पैदावार कि किसानों की मंशा पर पानी फिर रहा है ।

 लालगंज ,दोकटी सहित विभिन्न बाजारों में बिहार से आने वाले नकली कीटनाशक दवाइयों को ऊंचे दामों में बेचकर मोटी कमाई की जा रही है किसान जयशंकर चौबे, रामेश्वर नाथ पांडेय,बीरबहादुर सिंह,चनेश्वर यादव,अनिल यादव, आदि किसानों का आरोप है कि एक एकड़ में लगभग ₹3000 से अधिक मूल्य का कीटनाशक व विटामिन एक बार में लगता है वह भी दुकानदारों द्वारा नकली दवाई के वजह से या बर्बाद हो रहा है और खेती भी चौपट हो रही है और किसान जब इसकी उलाहना लेकर दुकानदार के पास जाते हैं तो दुकानदार झगड़ा पर उतारू हो जाता है और किसान का आर्थिक शोषण जमकर हो रहा है एक किसानो ने बताया कि जो विटामिन की असली दवा पंद्रह सौ का पैकेट है उसी दाम में नकली दवा दे दी जाती है जबकि उसका दाम ₹400 है  इस तरह दुकानदारों द्वारा किसानों से लूटपाट किया जा रहा है।

कुछ किसानों का आरोप है कि शासन प्रशासन से छापामारी भी की जाती है किंतु इत्तेफाक ही रहता है जांच दल के आने से पहले ही अवैध तरीके से संचालित हो रही दुकानों के संचालक  को सूचित कर दिया जाता है और दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके फरार हो जाते हैं।



बी चौबे

No comments