Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

...मौलवी, माँ और बेटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

 



 बरेली में भुता थाना के केसरपुर में एक मौलवी की सलाह पर प्राचीन शिव मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वाली मां बेटी को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।क्षेत्राधिकार पुलिस फरीदपुर गौरव सिंह ने बताया कि थाना भुता में गांव केसरपुर निवासी प्रेम सिंह (ग्राम प्रधान पति) ने शुक्रवार देर शाम अवगत कराया था कि उत्तर दिशा स्थित प्रचीन शिव मन्दिर परिसर में सबिना (19) पुत्री जाकिर हुसैन व नजीरा (38) पत्नी जाकिर हुसैन ने बैठकर नमाज अदा की थी। जानकारी लेने पर दोनों ने बताया कि हमको चमनशाह मियाँ सैद्धपुर मजार वालो ने नमाज पढने को कहा है।


शिकायतकर्ता ने कहा है कि ऐसी हरकत से गाँव में माहौल खराब हो रहा है। पुलिस ने प्रेम सिंह की तहरीर पर सबीना उसकी मां नजीरा और सिद्धपुर मजार के मौलवी चमन शाह मियां पर थाना भुता में धारा 295ए और 120बी के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।


सबीना (बेटी) नजीरा (मां ) और सिद्मधपुर मजार के मौलवी चमन शाह मियां को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।


डेस्क

No comments