सोशल मीडिया पर भगवान राम व कृष्ण के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बलिया : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण पर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में बैजनाथ छपरा गांव निवासी अमन वर्मा उर्फ चंद्रशेखर वर्मा पुत्र राजनाथ वर्मा के विरुद्ध बैरिया पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 520/ 2023 धारा 295 ए आईपीसी व 67 आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि कोटवा गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता संतोष सिंह पुत्र श्री राम सिंह ने तहरीर दिया था, कि हिंदू धर्म के आराध्य देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट से हम लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है। और समाज में इस तरह के पोस्ट करने से अव्यवस्था हो सकती है। इसलिए कानूनी कार्रवाई की जाए। जिसके क्रम में उक्त मुकदमा कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
By Dhiraj Singh
No comments