जेनरेटर का तार जोड़ते समय युवक की मौत
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के डोमन टोला गांव में जेनरेटर के करंट के जद में आने से जेनरेटर चला रहे 20 वर्षीय युवक की मौत शुक्रवार की रात लगभग रात 8 बजे हो गई।
उल्लेखनीय हैं कि बैरिया थाना क्षेत्र के डोमन टोला गांव में एक श्राद्ध भोज में दोकटी थाना क्षेत्र धतुरी टोला गांव निवासी सुधीर गोंड अपना जेनरेटर चलाने के लिए लेकर गया था। जहाँ रात लगभग 8 बजे जेनरेटर का तार जोड़ते समय करंट की जद में आ जाने से उसकी मौत हो गई।
By Dhiraj Singh
No comments