Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यूपी बोर्ड के सचिव का फर्जी सिग्नेचर कर दिया फर्जी नियुक्ति पत्र

 



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र के एक स्कूल में क्लर्क की नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव का ही फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर पत्र जारी कर दिया गया है। नियुक्ति पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सचिव ने मामले को संज्ञान लिया है। उन्होंने डीआईओएस से मामले की जांच कराने और कार्रवाई का निर्देश दिया है। 

वायरल पत्र में पब्लिक इंटर कालेज केराकत में क्लर्क के पद पर एक युवक की नियुक्ति हुई है। उसमें माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला का हस्ताक्षर स्कैन करके लगाया गया है। उसपर युवक की फोटो भी लगी है। यह पत्र जब सचिव के संज्ञान में आया तो वह खुद स्तब्ध रह गए। उन्होंने कहा कि परिषद न तो इस तरह की नियुक्ति करता है और न ही इस तरह का नियुक्ति पत्र जारी करता है। यह पूरी तरह से फर्जी है। बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद डीआईओएस को निर्देश दिया गया है कि मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं। इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्यभान ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के निर्देश पर सम्बंधित स्कूल के प्रबंधक को पत्र भेजकर जांच कराने और आख्या देने के लिए कहा गया है।



डेस्क

No comments