Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के नेतृत्व में किया गया मेरा माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना का अमृत महोत्सव कार्यक्रम

 



रामगढ़ । केंद्र सरकार द्वारा "मेरी माटी, मेरा देश" अभियान की परिकल्पना आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के नेतृत्व में शुक्रवार को संपन्न हुआ। बेलहरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौवाँ में मेरी मिट्टी, मेरा देश के तहत शहीदों को नमन, वीरों का वंदन कर भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की सम्रिध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुद्रृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे की शपथ ली गई। तदपश्चात शहीद के दरवाजे पर जाकर कलश में पवित्र मिट्टी तथा चावल लेने साथ ही गांव में घर घर मिट्टी चावल ली गई। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल सिंह, युवा भाजपा नेता आदित्य नारायण तिवारी, बेलहरी ब्लॉक मंडल अध्यक्ष अश्वनी ओझा, अरविंद सिंह सेंगर, शिवदयाल सिंह, खंड विकास अधिकारी शकील अहमद, एपीओ अमित कुमार सिंह  सचिव विनय कुमार सिंह, हरेराम यादव, नन्दवहादुर सिंह, नन्दु सिंह, हरि सिंह, सनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : रवीन्द्र मिश्र

No comments