चार पहिया वाहन के धक्के से बाइक सवार दो लोग जख्मी, जिला अस्पताल रेफर
रतसर (बलिया) रतसर- पचखोरा मार्ग पर झिंगुरी चट्टी के समीप बुधवार को दिन में करीब तीन बजे किसी चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। इसके चलते पचखोरा की तरफ से अपने गांव गड़वार थाना क्षेत्र के मठमैन जा रहे बाइक सवार 25 वर्षीय अवनीश कुमार पुत्र राम प्रवेश व 35 वर्षीय रमेश प्रजापति पुत्र बिकाऊ घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के मठमैन निवासी अवनीश कुमार व रमेश प्रजापति मजदूरी करने के लिए पचखोरा गए थे। एक ही बाइक पर सवार काम से वापस लौटते समय पचखोरा- रतसर मार्ग पर झिंगुरी चट्टी के समीप तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने उन्हें निजी वाहन से स्थानीय सीएचसी पर इलाज के लिए पहुंचाया, जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments