शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में बीबीए रिटेल कोर्स प्रारंभ
दुबहर : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कौशल एंबेडेड डिग्री पाठ्यक्रमों की पेशकश के तहत शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा में शैक्षणिक सत्र 2023 - 24 से बी बी ए रिटेल (तीन वर्षीय डिग्री कोर्स) में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
यह कोर्स यूजीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है, जिसमें छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ जॉब प्लेसमेंट का भी प्रावधान है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजेश्वर कुमार ने बताया कि किसी भी संकाय से इंटरमीडिएट पास छात्र इसमें प्रवेश पा सकते हैं। इस संबंध में विशेष जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में महाविद्यालय के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments