ट्रक से धक्का लगने से बाईक सवार युवक घायल
रेवती (बलिया) रेवती पचरुखिया मार्ग पर गोपाल जी महाविद्यालय के समीप गुरुवार की शाम ट्रक से धक्का लगने से बाईक चालक 30 वर्षीय छोटू सिंह निवासी गांव कुआंपीपर गंभीर रूप से घायल हो गया।
छोटू सिंह बाईक से अपने गांव जा रहा था। पियरौटा साईड से रेवती आ रहे ट्रक से धक्का लगने से वह बाईक सहित सड़क पर गिर कर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आस पास के लोगों की सहायता से सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे तत्काल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments