पुरातन छात्र ने इस विद्यालय को निशुल्क दिए दो कंम्पयूटर सेट
रेवती (बलिया) नगर के गुदरी बाजार वार्ड नं तेरह निवासी डॉ पारसनाथ भगत के पुत्र सुधीर कुमार ने मंगलवार को रेवती इन्टर कालेज में प्रार्थना सभा में उपस्थित होकर विद्यालय को निशुल्क दो कम्प्यूटर सेट प्रदान किया।
सुधीर कुमार विद्यालय के पुरातन छात्र रह चुके हैं। इस समय लखनऊ में कंम्पयूटर हार्डवेयर इंजीनियर का कार्य देख रहे हैं।
कुमार ने बताया कि लगभग दो दशक बाद इस समय विद्यालय में पढ़ाई का ग्राफ बढ़ने से बच्चों की संख्या बढ़ी है। कंप्यूटर की पढ़ाई करने के लिए एक पेड वेबसाइट लांच होने जा रही है। जो इस विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क होगी। इस दौरान संजय सिंह, अनिल कुमार राम, पुष्पा देवी,नीतू, राजेन्द्र सिंह, संदीप कुमार,अनुपम साहू,तेज बहादुर राय आदि अध्यापक व विद्यालय कर्मी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य अनिरूद्ध सिंह ने विद्यालय को सहयोग प्रदान करने के लिए सुधीर कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया।
पुनीत केशरी
No comments