गुरु जी को अपनी पत्नी से विद्यालय में पिटता देख बच्चे भाग खड़े हुए जाने पूरा मामला
बैरिया (बलिया) : गुरु जी को अपनी पत्नी से विद्यालय में पिटता देख बच्चे स्कूल से भाग खड़े हुए मामला तब शांत होगा जब 112 नंबर पर फोन करने के बाद पुलिस आई जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा है शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के प्राथमिक विद्यालय दलकी नम्बर दो के प्रधानाध्यापक ने तहरीर देकर अपनी ही पत्नी पर स्कूल परिसर में पहुंचकर ईट से मारकर घायल कर देने का आरोप लगाते प्रधानाध्यक ने तहरीर दी।
मामला शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के प्राथमिक विद्यालय दलकी नम्बर दो पर तैनात प्रधानाध्यापक उमेश कुमार राय की पत्नी मीना राय शुक्रवार के दोपहर स्कूल पर पहुंची। गृह कलह को लेकर स्कूल परिसर में ही मार पीट हो गई। पति पत्नी ने एक दूसरे पर मारने का आरोप लगाया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाकर देखा तो बच्चे स्कूल से भाग गए थे और दोनो पक्षों से तू तू मैं मैं हो रही थी। जहा प्रधानाध्याक के चेहरे पर चोट के निशान और हाथ में चोट थी वही पत्नी ने अपने पीठ पर चोट की बात बताई। दोनो पक्षों को दो कटी थाना ले जाया गया जहां प्रधानाध्यापक ने पढ़ाई में खलल डालने मारपीट करने गाली गलौज करने का तहरीर दिया और थानाध्यक्ष से मांग किया कि इस प्रकरण की जांच कर पत्नी के ऊपर से सु संगत धारा में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई वही पत्नी खर्च न देने का आरोप लगा रही थी पति अपने माता पिता के साथ रहने और पत्नी पर हमेशा दबाव बनाकर पैसे लेने की बात बता रहे थे।
बी चौबे
No comments