आकांक्षात्मक ब्लाक रतसर पहुंचकर एडी ने की समीक्षा बैठक, खराब प्रदर्शन करने वालों को दी चेतावनी
रतसर (बलिया) प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक ब्लाकों में जनपद के 8 ब्लाक आकांक्षात्मक ब्लाक के रूप में चिह्नित किए गए हैं। जिन पर मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं की समीक्षा के लिए शुक्रवार को राज्य स्तर से नामित आजमगढ़ मंडल की अपर निदेशक डा० माधुरी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार स्थानीय सीएचसी का निरीक्षण किया। इस संबंध में एडी डा०माधुरी सिंह द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के 16 हेल्थ इंडीकेटर जिनमें गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण, गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व चार जांच,गर्भवस्था के दौरान चार बार खून की जांच, संस्थागत प्रसव, बच्चे का जन्म के समय वजन, क्षयरोग के मरीजों का चिह्निकरण, चिन्हित लाभार्थियों को गोण्डेन कार्ड बनाने की स्थिति, अत्यंत जोखिम महिलाओं का ट्रीटमेंट करना, बच्चों का पूर्ण प्रतिरक्षण क्रियाशील हेल्थ वेलनेस सेंटर,जन्म के एक घंटे के अन्दर स्तनपान आदि संकेतांकों पर समीक्षा की गई। साथ ही प्रसव कक्ष,लैब,दवा वितरण कक्ष का गहन निरीक्षण किया एवं संचारी रोग को देखते हुए साफ- सफाई पर सुधार करने के निर्देश दिया। अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर को जेएसवाई लाभाथियों के भुगतान त्वरित करने के निर्देश दिए। कम प्रगति करने वाले स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्यकत्रियों की कड़ी चेतावनी जारी की गई। बताते चलें कि इन सभी इंडीकेटर की रिपोर्ट और समीक्षा शासन स्तर से की जाती है। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा० नागेंद्र सिंह, यूनिसेफ रेगुलर क्वार्डिनेटर सौरभ श्रीवास्तव,फार्मसिस्ट साधुशरण यादव, हरिकृष्ण सिंह,बीपीएम आशुतोष सिंह, बीसीपीएम अनिल कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments