Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्लेटफार्म के अभाव में ट्रैक के किनारे बिछी गिट्टी पर बोगी में चढ़ने के लिए दौड़ लगाने को विवश है यात्री

 


रेवती (बलिया) रेवती रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नं एक समाप्त किए जाने पर अप साइड से सारनाथ दुर्ग तथा उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए ट्रैक के किनारे बिछी गिट्टी पर दोड़ते हुए बोगी में चढ़ने के लिए यात्री विवश है। दौड़ लगाते समय कभी कभी यात्री चोटिल भी हो जा रहे हैं। महिलाओं व बच्चों को चढ़ने उतरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक्सप्रेस ट्रेन में आगे एसी की दस बोगी उसके पीछे स्लीपर की नौ बोगी तब अनारक्षित जनरल डिब्बा लगा होता है। बमुश्किल एक मिनट के ठहराव में यात्री स्लीपर बोगी चढ़ने को विवश है। सबसे बड़ी विडंबना की बात है कि आईबीएस यानी हाल्ट स्टेशन घोषित किए जाने के बाद यहां प्रशासनिक कार्य बंद कर ट्रेनों का संचालन सुरेमनपुर व सहतवार से किया जा रहा है। ट्रेन के आने जाने की उद्घोषणा भी बंद कर दिया गया है। जिससे गाड़ी का लोकेशन न मिलने पर यात्री घंटों ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे रहते हैं। 

स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति के संयोजक ओम प्रकाश कुंवर ने बताया कि अप्रैल में धरना प्रदर्शन के दौरान रेल प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि आईबीएस यानी हाल्ट घोषित होने के बावजूद यात्री सुविधाएं पहले की तरह बरकरार रहेगा। जबकि हकीकत में कंप्यूटराइज टिकट की जगह ठेका पर टिकट की बिक्री के साथ रेवती स्टेशन को हर तरफ से यात्री सुविधा विहिन कर दिया गया है। नगर क्षेत्र के लोगों ने रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड के महा प्रबंधक से रेवती को पहले की तरह स्टेशन बहाल कर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की हैं।


पुनीत केशरी

No comments