Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न

 



बलिया। जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। कृष्ण जन्माष्टमी एवं मोहर्रम के चेहल्लुम का त्यौहार सिया बिरादरी का 09 और 10 सितम्बर एवं सुन्नी बिरादरी का चेहल्लुम का त्यौहार 07 व 08  सितम्बर को मनाया जाएगा। सिया बिरादरी का शहर में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित है 09 और 10 सितंबर को इनका जुलूस निकलेगा, जो शिया मस्जिद होटल आर्यन के सामने गली में होते हुए धर्मशाला चौराहा से विशुनीपुर चौराहा से शिया मस्जिद पर समाप्त होगा।

उन्होंने कहा कि त्यौहार को सौहार्दपूर्ण शांति व्यवस्था के साथ बनाएं। अगर कोई किसी प्रकार की समस्या आती है तो तुरंत हमारे सभी एसडीएम और सभी थानाध्यक्ष तथा क्षेत्रीय अधिकारी को अवगत कराएँ, ताकि उसका तत्काल निस्तारण किया जा सके। पुलिस बल हर जगह पर मुस्तैद रहेगी। बैठक में एसपी एस आनंद, सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीकांत द्विवेदी, ओन्ली सामान अधिकारी आरएस यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह, एसडीएम अखिलेश यादव, हाजी, अफसर आलम आदि उपस्थित रहे।



By Dhiraj Singh

No comments