तीन महीने में ही नवविवाहिता ने तोड़ी शादी, ब्लू फिल्म दिखाता था पति और कहता था ऐसा करने को
लखनऊ : आगरा जिले में एक हैरान करने वाला सामने आया है। शादी के सात फेरों के बाद पति की हैवानियत का खुलासा हुआ तो नव विवाहिता हैरान रह गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सुहागरात को पति ने ब्लू फिल्म दिखाकर संबंध बनाए।इसके बाद वो हर रात जिद करने लगा कि मोबाइल में ब्लू फिल्म देखनी होगी। पति की ये हरकत पीड़िता से बर्दाश्त नहीं हुई। हालांकि पीड़िता ने समझाने की कोशिश की मगर पति उसे जबरन ब्लू फिल्म देखने को मजबूर करने लगा। ये रार इतनी बढ़ गई कि 3 माह में ही शादी टूट गई।
पत्नी का आरोप है कि पति उसे जबरन ब्लू फिल्म देखने को मजबूर करता है। समझाने की कोशिश की मगर हल नहीं निकलने पर मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस के कहने पर रविवार को पति-पत्नी दोनों काउंसिलिंग में पहुंचे थे। पत्नी ने आरोप लगाया कि पति शादी के बाद से रोज उसे अपने मोबाइल में ब्लू फिल्म दिखाता है। समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। विरोध करने पर पति ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।
छोड़ दिया ससुराल
पीड़िता ने बताया कि पति की इन हरकतों से परेशान होकर वो मायके चली आई। पति के ऐसे कारनामे से उसकी दोबारा ससुराल जाने की इच्छा ही नहीं कर रही थी। उसने माामले की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।
पति का ये है आरोप
वहीं इसस मामले में पति का कहना था कि पत्नी उसे पसंद नहीं करती। इसलिए वह साथ रहना नहीं चाहती है। बाकी पत्नी जो भी आरोप लगा रही है वो झूठें हैं। उनका कोई मतलब नहीं है।
नहीं हो सकी सुलह
काउंसलर के काफी समझाने के बाद नहीं बनी। पत्नी ने काउंसलर से कहा कि वह पति को सुधारने का काफी प्रयास कर चुकी है। अब उसे माफ करना नहीं चाहती। पत्नी की शिकायत पर काउंसलर ने केस दर्ज करने की सिफारिश की है।
डेस्क
No comments