Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कैश वैन लूट कांड में सीओ पर गिरी गाज, निलंबित



लखनऊ। यूपी के मिर्जापुर जिले में कैश वैन लूट कांड मामले में शासन ने कार्रवाई करते हुए सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को निलंबित कर दिया है। मामले में अब तक पांच लोगों को निलंबित किया जा चुका है। इसके पहले कटरा कोतवाल, डंकिनगंज चौकी प्रभारी व दो सिपाही निलंबित हुए थे। एएसपी सिटी व सीओ सिटी डीजी कार्यालय से संबद्ध थे, पर कार्य कर रहे थे। अब सीओ सिटी को निलंबित करने का आदेश आ गया है।

एक्सिस बैंक के समाने 12 सितंबर को दो बाइक सवार चार बदमाश 35 लाख कैश लूट ले गए थे। बदमाश गार्ड की गोली मारकर हत्या किए थे। लूट डंकिनगंज  चौकी से 200 मीटर की दूरी पर हुई थी। मामले में घटना के तीन दिन बाद पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कटरा कोतवाल वेंकटेश तिवारी व चौकी प्रभारी डंकिनगंज अनिल विश्वकर्मा, बीट आरक्षित जयप्रकाश व पीआरबी बाइक के आरक्षी श्रवण कुमार को निलंबित कर दिया था। मामले में शासन ने एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति व सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को डीजी कार्यालय से सम्बद्ध के दिया था, पर दोनों लोग घटना के खुलासे में काम कर रहे थे। मामले में शुक्रवार को सीओ सिटी को निलंबित करने का आदेश आ गया।


डेस्क

No comments