Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

युवती के साथ छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

 



बलिया : चाँददीयर पुलिस ने 16 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी के आरोपी नीरज कुमार पुत्र बृजेश प्रसाद निवासी चाँददीयर को अपराध संख्या 514/2023 धारा 354, 506 भादवी व 7/8 पॉक्सो एक्ट के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

चाँददीयर के चौकी इंचार्ज राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि विगत 4 सितम्बर को चाँददीयर चौराहे पर क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ उक्त युवक ने छेड़खानी की थी । परिजनों की तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



By - Dhiraj Singh

No comments