घर से ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड के जवान का सड़क दुर्घटना में घायल, सदर अस्पताल रेफर
बलिया । घर से ड्यूटी पर दोकटी थाना जा रहा चांददियर निवासी होमगार्ड का जवान वशिष्ठ यादव 51 वर्ष एनएच 31 पर नवकाटोला के सामने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
उल्लेखनीय है की वशिष्ठ यादव होमगार्ड विभाग में कार्यरत है। उसकी ड्यूटी दोकटी थाने पर लगी हुई है। मंगलवार को बाइक से वह घर से दोकटी थाने पर जाने के लिए निकाला था। ज्यों ही उसकी बाइक नवका टोला के सामने पहुंची उसी दौरान उसके बाइक के सामने अचानक बकरियों का झुंड आ गया। उसे बचाने के प्रयास में वह असंतुलित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा लाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
By - Dhiraj Singh
No comments