बलिया में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने काटा बवाल
बलिया। रसड़ा नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में डिलेवरी के समय इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा मौत होने पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा और शव लेकर कोतवाली पहुंच गए तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की पर अड़ गए। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस चिकित्सक एवं चिकित्सक की पत्नी तथा एक स्टाफ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
रविवार को पुलिस को दिए तहरीर में नगरा थाना के सोना पाली निवासी चंदन कुमार पुत्र शिवमुनि राम ने आरोप लगाया की मेरी पत्नी पूनम देवी 35 वर्ष गर्भवती थी। शनिवार की सांय पांच बजे डिलेवरी कराने के लिए रसड़ा नगर के मौलाना रोड स्थित वैष्णवी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डाक्टर एवं उनकी पत्नी की लापरवाही से मेरी पत्नी का मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ। अस्पताल में पत्नी की हालत खराब होने पर हमलोग लगभग 10 बजे फातमा मऊ ले गए, लेकिन वहां से रेफर कर दिया गया। मेरी पत्नी की रात्रि में एक बजे मौत हो गई। मेरी पत्नी एवं बच्चे की मौत के जिम्मेदार चिकित्सक विनय कुमार सिंह उनकी पत्नी एवं उनके स्टाफ प्रसिद्धन पुत्र रामज्ञानी शकापुर धोटारी थाना बड़ेसर गाजीपुर निवासी है। मृतक की दो पुत्रियां श्वेता 10 वर्ष एवं शोभा 7 वर्ष है। दोनों बच्चियां मां की मौत से अनभिज्ञ थी। परिजनों के रोने बिलखने से पूरा माहौल ही गमगीन रहा। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की मृतका के पति की तहरीर पर चिकित्सक एवं उसकी पत्नी तथा एक स्टाफ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
By-Dhiraj Singh
No comments