Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इस अनोखे तरीके से बिहार तस्करी करने ले जा रहे अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ा



दुबहर,बलिया - पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों की धर-पकड़ तथा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बृहस्पतिवार को दुबहर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

मुखबिर की सूचना पर दुबहर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने अपने हमराहियों के साथ मुस्तैदी दिखाते हुए अपना जाल बिछाया। जनेश्वर मिश्र सेतु एप्रोच मार्ग पर बृहस्पतिवार को लगभग 12:30 बजे दिन में तेज़ रफ्तार एक पिक-अप UP 60 T - 4431आती हुई दिखी। पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी लिया तो उसमें चावल की बोरियां, नारियल की रस्सियों सहित सूतली के बंडलों के बीच छुपा कर अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए वाहन चालक ने अपना नाम रामू कुमार भारती पुत्र स्वर्गीय मथुरा राम भारती निवासी ग्राम नीरुपुर थाना हल्दी जिला बलिया बताया। वाहन चालक ने बताया कि पिक-अप बलिया शहर के एक व्यापारी की है। पिकअप में लदा 8 पीएम फ्रुटी की 62 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। वाहन चालक ने बताया कि  पिक-अप को बिहार के आरा लेकर जा रहा था।

दुबहर पुलिस ने गिरफ़्तार वाहन चालक को सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय किया तथा वाहन को सीज कर दिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, सदर आबकारी निरीक्षक विनय कुमार राय मय हमराही, एस आई हनुमान प्रसाद, जयशंकर राठौर, रामाश्रय, मनोज कुमार, इंद्रेश कुमार, सुनील कुमार, लाल बहादुर, राहुल, सुरेंद्र कुमार, राजकुमार, आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments