बलिहार ठाकुर बाड़ी मठिया पर कृष्ण जन्माष्टमी के छठीहार किया गया भंडारे का आयोजन
रामगढ़, बलिया । परमहंस संत श्री तुलाराम बाबा के समाधि स्थल बलिहार ठाकुर बारी मठिया पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी छठीहार के शुभ अवसर पर मठिया समिति के तरफ से 24 घंटे अखंड अष्टयाम हरि कीर्तन समापन के बाद क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा सोहर मंगल गीत के गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इसके बाद भव्य भंडारा बालभोज का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो़ं लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। उक्त जानकारी मठिया के पुजारी पंडित लल्लन बाबा ने दी । इस मौके पर पूर्व प्रधान सुनील मिश्रा ,हरेराम दूबे ,मन्नू मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, रघुवर मिश्रा, दशरथ मिश्रा ,हरे राम मिश्र, झल्लन चौधरी ,वीरेंद्र शाह, देवत नन्द मिश्रा, बबलू मिश्रा, इंजीनियर आशुतोष मिश्रा ,श्याम किशोर मिश्र ,नंदलाल यादव, अमरदेव यादव ,विनोद यादव, महेंद्र यादव ,रामाशंकर यादव सनेही, पंचदेव मिश्रा ,ग्राम प्रधान चंद्रशेखर खरवार, सोनू दुबे, कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिवानंद दुबे सहित सभी सम्मानित ग्रामीणों का सहयोग रहा ।
रिपोर्ट : रवीन्द्र मिश्र
No comments