Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया के अधिवक्ताओं ने हापुड़ कांड के खिलाफ किया कार्य बहिष्कार



बलिया : तहसील बार एसोसिएशन बैरिया के सदस्यों व पदाधिकारियों ने हापुड़ में पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच संघर्ष के विरोध स्वरूप सर्वसम्मत से तीन दिनों के लिए न्यायिक कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया है वहीं महामहिम राज्यपाल के नाम से संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप कर दोषी  पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है । कहां अधिवक्ताओं के साथ क्रूर व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को सरकार तत्काल दंडित नही करती है तो न्यायिक कार्यो का बहिष्कार अनिश्चित काल के लिए किया जा सकता है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया। उक्त बैठक महामंत्री हरिशंकर प्रसाद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राज नारायण राम, संयुक्त मंत्री जगमोहन तिवारी सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे। अधिवक्ताओ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किया। 



By Dhiraj Singh

No comments