Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

योगी सरकार के मंत्री ने पकड़ी धाम मंदिर में ठेका मात्था, लिया आशीर्वाद

 


बलिया । फेफना थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव स्थित काली शक्ति पीठ परिसर से सटे विहान स्कूल के मैदान में शनिवार को सम्मेलन का आयोजन किया, जिसके मुख्य अतिथि समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण और विशिष्ट अतिथि शेष नाथ अचार्य एस ,सी / एस, टी आयोग सदस्य रहे। आगमन के उपरांत मंत्री ने आयोग सदस्य सहित सांसद के साथ संयुक्त रुप पकड़ी काली माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तदोपरांत सम्मेलन में शिरकत किया। 







सम्मेलन के आयोजनकर्ता और काली शक्ति पीठ के पुजारी रामबदन भगत मंत्री का 51 किग्रा माला और चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया। साथ ही अंग वस्त्र भेंट किया। स्वागत से अभिभूत मंत्री असीम अरुण ने विधायक निधि काली शक्ति पीठ प्रांगण में रैन बसेरा के लिए 11 लाख रुपया देने की घोषणा की। कहा कि योगी सरकार दोनों सरकार सबका साथ और सबका विकास व सबका विश्वास पर काम कर रही है।

सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त ने जनपद में आये अतिथि मंत्री असीम अरुण और एसी एस टी आयोग के सदस्य शेषनाथ अचार्य  संयुक्त रुप स्वागत किया और सांसद निधि से काली शक्ति पीठ के प्रांगण में सत्संग भवन के लिए 11 लाख देने की घोषणा की। सम्मेलन मुख्य रूप भाजपा जिला अध्यक्ष जय प्रकाश साहु, डाॅ. संजय कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, बडे लाल भारती, अमरीश ओझा मोहित, धन्नजय सिंह , सुनील पांडेय, लडन खान आदि मौजूद रहे।





By-Dhiraj Singh 

No comments