रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में बाइक सवार, मौत
लखनऊ। यूपी के चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोकमनपुर रेलवे क्रासिंग को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। वह क्रॉसिंग बंद होने के बाद फाटक के नीचे से बाइक पार कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
क्षेत्र के रनिया पुरवा निवासी बद्रीनाथ (55) धारूपुर गांव में एक मृत्युभोज कार्यक्रम में गया था। देर शाम बाइक से सैयदराजा की तरफ़ आ रहे था। वह लोकमनपुर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 72 बी पर पहुंचा तो रेलवे फाटक का गेट बंद था। यह देख वह गेट के अंदर से अपनी बाइक निकालने लगा। वह रेल लाइन पार कर रहा था तभी बिहार की तरफ़ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे मौक़े पर ही बद्रीनाथ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। वहीं बद्रीनाथ की मौत की खबर से उसके घर पर कोहराम मच गया है।
डेस्क
No comments