अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में गाजा बाजा के साथ नगर में निकला अमृत कलश यात्रा का जुलूस
रेवती (बलिया) मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव के नेतृत्व में गाजा बाजा के साथ अमृत कलश यात्रा का जुलूस निकाला गया। कलश यात्रा का जुलूस नगर पंचायत कार्यालय से शुरू हो कर पूरे नगर का भ्रमण किया गया इस दौरान दौरान हरेक घर से एक मुट्ठी मिट्टी व एक चुटकी चावल कलश में एकत्रित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा, वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, गणेश रावत, सभासद राम परसन चौहान,घूरा राजभर,अजय वर्मा, शमीम अहमद, राजकुमार चौहान आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments