पिकअप पर लादकर बाजार में बेचने को जा रहे खाद्यान्न को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को शौपा
मनियर, बलिया । पिकअप पर लादकर बाजार में बेचने को जारहे 17 बोरी सरकारी खाद्यान्न बताकर ग्रामीणों ने शुकुलपुर ढ़ाले के पास से पकड़ कर जमकर बवाल काटा व उच्चाधिकारियों के साथ पुलिस को अवगत कराया । मौके पर पहुंची पुलिस ने पिक अप पर लदा खाद्यान्न को थाने लायी मौके पर पहुचे सप्लाई इन्सपेक्टर ने ड्राईवर सहित ग्रामीणो का बयान दर्ज किया ।जाँच पड़ताल में जुटे ।मिली जानकारी के अनुुसार एक पिकअप पर 17बोरी गेहुँ लादकर बाजार मे बेचने को जा रहा था । ग्राम पंचायत घाटमपुर व ईर्द गिर्द के ग्रामीणो ने उसे शुकुलपुर ढाला के पास घेर लिया । ग्रामीण शुभम सिह,सत्यदेव यादव, गोरख,धर्मेन्दर यादव, धर्मेन्दर सिह ,नकुल पासवान ,जंगबहादुर राजभर रामाशंकर राजभर आदि का आरोप था कि ग्राम पंचायत घाटमपुर में नारी शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह के संचालक प्रेमा देवी पत्नी घनश्याम राजभर के नाम से राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान आवंटित हुई है। जिसका राशन करीब तीन माह पूर्व से राशन वितरण का कार्य किया जाता है ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त स्थान से राशन की बोरी के सील को तोड़कर दूसरे बोरी में पलटकर करीब 17 बोरी गेहूं बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा था। जिसका छिपकर हम ग्रामीण विडियो बना रहे थे। जब वाहन सहित माल शुकुलपुर ढ़ाले पर पहुंचा तो जागरूक ग्रामीणों ने रोककर जमकर बवाल मचाया। तथा इसकी सुचना एसडीएम बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता सहित डीएसओ को दी। शांति व्यवस्था कायम करने के लिए उच्चाधिकारियों ने तुरन्त मौके पर जाने का निर्देशित किया व मौके पर पुलिस को भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी सहित माल को थाने लायी मौके पर पहुचे सप्लाई इंसपेक्टर ने ग्रामीणो सहित ड्राईबर का बयान दर्ज किया ।व माल की जाँच पड़ताल की । इस संमबन्ध मे सप्लाई इंसपेक्टर दीलीप कुमार सिह ने बताया कि ग्रामीणो का आरोप है कि माल सरकारी लेकिन प्रथम दृष्टया माल पलटकर बोरी गेहु लादा गया है माल कैसा है किसका है व कहां जा रहा है जाँच का विषय है पड़ताल किया जा रहा जाँच के बाद ही कोई करवाई होगी ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments