बाईको की जोरदार टक्कर, तीन लोग घायल
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के रेवती लालगंज मार्ग पर चकिया गांव के निकट दो मोटरसाइकिलो के आमने सामने के टक्कर में गुरुवार को तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए सोनबरसा अस्पताल पहुँचाया ।
उल्लेखनीय है कि रेवती निवासी संतोष कुमार (25) अपने चचेरे भाई संजय कुमार (19) के साथ बैरिया आ रहे थे। वही मांझी निवासी सुनील कुमार महतो बांसडीह जा रहे थे कि एक ट्रक से पास लेने के चक्कर मे दोनो के बाइको में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। तीनों घायलों को ग्रामीणों ने सोनबरसा अस्पताल पहुँचाया।
By - Dhiraj Singh
No comments