श्रद्धा भक्ति के साथ मना जन्माष्टमी का पर्व
रेवती ( बलिया) नगर क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। स्थानीय थाना परिसर में आकर्षक डोल के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। थाना के एस एच ओ, एस आई सहित स्टाप द्वारा आंगुतकों व आम नागरिकों का आदर पूर्वक स्वागत किया गया। नगर के बड़ी बाजार शिवाला, मठिया बाजार सहित चौबेछपरा, छेड़ी,गायघाट, पचरूखा, भाखर, दलछपरा, श्रीनगर, दत्तहा, झरकटहा, भोपालपुर, मूनछपरा आदि गांवों में श्रद्धापूर्वक जन्माष्टमी मनाई गई। कुछ स्थानों पर गुरुवार को भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
पुनीत केशरी
No comments