गोपालनगर टाड़ी पर कटान तेज, आधा दर्जन लोगों का मकान कटान के मुहाने पर
बलिया : सुरेमनपुर दियारांचल के गोपालनगर टाड़ी पर सरयू नदी में दूसरे दिन भी कटान तेज है फलस्वरूप गांव के लोग एक बार फिर दहशत में आ गए है। उक्त गांव के किशुन यादव का पक्का मकान गुरुवार को घाघरा के कटान में विलीन हो गया वही राम खेलावन यादव, महाबीर यादव, विनोद यादव, बबलू यादव, रामविचार यादव, अभिमन्यु यादव व पूर्व प्रधान बच्चा यादव का पक्का मकान कटान के मुहाने पर है और इनके मकान कभी भी सरयू नदी में समा सकते है विनोद यादव, महावीर यादव के मकान का आधा हिस्सा कट कर नदी में समा गया है।
उक्त सभी लोग अपना अपना आशियाना खाली कर चुके हैं सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर अपने परिवार व माल मवेशियों के साथ शरण लिए हुए हैं । बाढ़ विभाग कटान रोधी कार्य एक पखवारा पूर्व ही बंद कर चुका है ऐसे में गोपालनगर टाड़ी के लोग भगवान भरोसे अपना जीवन गुजार रहे हैं। इस बाबत पूछे जाने पर एसडीएम आत्रेय मिश्र ने बताया कि मौके पर लेखपाल मौजूद हैं हर घंटे का रिपोर्ट मैं ले रहा हूं बाढ़ विभाग को दोबारा सुरक्षात्मक कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया है। कटान पीड़ितों को हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी वहाँ की स्थिति परिस्थिति पर मेरी नजर है।
By Dhiraj Singh
No comments