रामसखा ब्रह्मलीन पंडित त्रिलोकी नाथ पाण्डेय को दी गई श्रधांजलि
समिति के तत्वावधान में श्रधांजलि सभा का किया गया आयोजन
रामगढ़(बलिया ) रामसखा ब्रह्मलीन पंडित त्रिलोकी नाथ पाण्डेय स्मृति समिति के तत्वाधान में रविवार के दिन रामसखा के पैतृक गांव दयाछपरा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित दूर दूर से आए साधु संतो राजनीतिज्ञों व समाजसेवियों ने स्व रामसखा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रामसखा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शुभारंभ भोजपुरी के मशहूर गायक अरविंद उपाध्याय ने गणेश वंदना से किया।तत्पश्चात रामतीर्थ क्षेत्र अयोध्या के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल जी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय में जब रामतीर्थ का मुकदमा चला तो न्यायालय ने यह आदेश किया कि चुकी रामचंद्र जी मुकदमे की पैरवी करने नहीं आ सकते उनके स्थान पर उनका कोई मित्र होना चाहिए तो न्यायालय ने ही पूर्व न्यायधीश देवकी नन्दन जी को रामसखा के रूप में नियुक्त किया।दो साल के बाद ही उनका देहावसान हो जाने के बाद पंडित त्रिलोकीनाथ पांडेय को द्वितीय रामसखा के रूप में नियुक्त किया तब से पंडित त्रिलोकी नाथ पाण्डेय रामसखा के रूप में अनवरत उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय की मुकदमे की पैरवी करते रहे।नतीजा यह निकला कि मुकदमे में जीत हासिल हुई और आज मंदिर बनने के कगार पर है लेकिन विधि को कौन टाल सकता है। करोना काल में रामसखा पंडित त्रिलोकी नाथ पाण्डेय का देहावसान हो गया।
दूसरे क्रम में अयोध्या छावनी के मठाधीश कमल नयन दास महराज ने कहा कि रामसखा त्रिलोकी नाथ पाण्डेय जी का मैं ऋणी हूं अक्सर मुकदमे के पैरवी के बीच मुलाकात होती रहती थी।अगर उनकी स्मृति में कोई मंदिर निर्माण या मूर्ति अनावरण कराया जाता है तो मेरे द्वारा सवा लाख रुपए देने को तैयार हूं।
दिव्य सेवा संस्थान हरिद्वार के स्वदेशी संगठन मंत्री आशीष गौतम भैया जी ने कहा कि कंदराओ में बैठे संत तो बहुत लोग देखे होगे परंतु गृहस्थ जीवन में रहकर रामसखा त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने एक मिशाल कायम किया।सभा को ब्रह्मऋषि सुदर्शन जी महराज प्रयागराज,हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राम दास जी महराज, आई आर टी एस रेल मंत्रालय निर्भय नारायण सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।इस मौके पर पूर्व सांसद भरत सिंह,पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह,पूर्व विधायक भगवान पाठक,प्रधान प्रतिनिधि भूपेश सिंह,रामवीर उपाध्याय,अनिल पांडेय,अमिताभ उपाध्याय,कमलाकांत,राजनाथ पांडेय,अम्मा दत्त पाण्डेय,अखिलेश पांडेय,मनोज कुशवाहा,पूर्व प्रधान अनिल सिंह ,आश्विनि ओझा,अर्जुन साह,सचिन सिंह संजय शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य डॉ ओम प्रकाश द्विवेदी व संचालन प्रवक्ता नवीन उपाध्याय ने किया।
रिपोर्ट: रवीन्द्र मिश्र
No comments