Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार का तहसील परिसर में निकाली शव यात्रा, फूंका पुतला

 



बलिया । बैरिया तहसील परिसर में गुरुवार को बैरिया तहसीलदार बार एसोसिएशन के सदस्य व पदाधिकारी अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला लेकर तहसील परिसर में शव यात्रा निकाली, और अंततः उप जिलाधिकारी न्यायालय के सामने पुतला दहन किया। अधिवक्ताओं का कहना था की 29 अगस्त को हापुड़ में पुलिस प्रशासन अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की थी। पुलिस ने बर्बरता पूर्व महिला अधिवक्ताओं को भी मारा पीटा। 30 अगस्त से हम लगातार न्यायिक कार्यों से विरत है, आंदोलित है। हम दोषी पुलिसकर्मियों पर जांच एवं करवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है। हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होगी हम हम आंदोलन ही रहेंगे। इस मौके पर बैरिया तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय अक्षयबर नाथ पांडे, हरिशंकर प्रसाद, रामलाल सिंह, बसंत पांडे, अरुण श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, देवेंद्र मिश्र चंद्रशेखर यादव आदि बैरिया तहसील बार के अधिवक्ता उपस्थित रहे।


By Dhiraj Singh

No comments