Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगर पंचायत के विभिन्न समस्याओ को लेकर सुभासपा कार्यकर्ताओ ने सौपा ज्ञापन



मनियर, बलिया । आदर्श नगर पंचायत मनियर के कार्यलय पर सोमवार को  सुभासपा प्रमुख महासचिव कृष्णा कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर पंचायत के पम्प अपरेटर  रविन्द्र कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि  नगर पंचायत में बंद पड़े आरओ व शौचालय को जल्द चालू कराने  , आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का बकाया तीन माह का  मानदेय दिलाने , वार्ड नं एक हरिजन बस्ती में सार्वजनिक जमीन पर इंटरलाकिंग कार्यकराने  व सवदाह गृह का निर्माण अतिशिघ्र कराने,बस स्टैंड से लाल सिह के दरवाजे होते हुए पहाडी़रोड़ से पराग तुरहा के घर तक व चान्दुपाकड़ से बडी़ मस्जीद होते हुए बडी़ बजार तक सड़क निर्माण कार्य कराने, देवापुररोड़ का जल्द से जल्द कार्यपुर्ण कराने  की मांग की। इस मौके पर कृष्णा कुमार, बबलू भारती, मोहम्मद मोबीन, रामजी, संतोष पटेल, देवकुमार राजभर, सुगन राजभर, जंग बहादुर राजभर आदि  रहे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments