Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वेतन के लिए परेशान होकर जहर खाने वाले शिक्षक की मौत

 




फर्रुखाबाद । वेतन के लिए परेशान होकर जहर खाने वाले शिक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी की सैफई में मौत हो गई। सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की आनन फानन में जांच कराकर बीएसए कार्यालय के लिपिक और शिक्षक के स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर दिया गया। वहीं कायमगंज के खंड शिक्षाधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई को अपर शिक्षा निदेशक को लिखा गया है। कायमगंज के मोहल्ला काजम खां निवासी अनिल कुमार त्रिपाठी को पिता ग्रीशचंद्र के निधन के बाद मृतक आश्रित में झब्बूपुर गांव में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती मिली। जनवरी 2016 में विभाग ने उन्हें बर्खास्त कर दिया, इस पर अनिल ने हाईकोर्ट की शरण ली, अदालत ने 11 मार्च 2016 को उन्हें सवेतन बहाल कर दिया। दोबारा कार्यभार गृहण करने व वेतन के लिए वह विभाग के चक्कर लगाते रहे। इस बीच उनका 96 माह का वेतन बकाया हो गया, जिससे जीवन यापन मुश्किल हो गया। बुधार को अनिल ने एसडीएम को पत्र देकर एबीएसए पर शोषण के साथ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए जहर खा लिया। गंभीर होने पर बेटा आशीष उन्हें सैफई ले गया, जहां बुधवार देर रात उनकी मौत हो गई।



डेस्क

No comments