Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में हल्दी विजेता व रामपुर कोडहरा की टीम रही उपविजेता



रेवती (बलिया) भारतीय तुरैहा चेतन महासभा बलिया के तत्वाधान में बलेऊर सहतवार के श्री शनिचरा बाबा के पुराने स्थान पर आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में हल्दी व रामपुर कोडहरा के बीच मैच खेला गया।  हल्दी की टीम को 60 अंक व रामपुर कोडहरा को 36 अंक मिला। हल्दी की टीम 24 अंक से विजेता व रामपुर कोडहरा की टीम उपविजेता रहीं। इस प्रतियोगिता में हल्दी, रामपुर कोडहरा, बेल्थरारोड, बांसडीह, हरपुर, बलबीर नैना,पकहा,विसौली गांवों की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। विजेता व उप विजेता टीम को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी द्वारा दोनो टीमों के कप्तान क्रमशः राकेश वर्मा व कृष्णा यादव को शिल्ड प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरिज आनंद यादव, मनीष को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। प्रथम दिन के खेत का उद्घाटन समाजसेवी योगेश्वर सिंह तथा दूसरे दिन का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने किया। इस दौरान समाजसेवी अजय सिंह, आयोजन समिति के विजय तुरैहा, दिनेश तुरैहा, कमेंटेटर राणा प्रताप भारद्वाज, जनार्दन यादव,रेफरी राजन व जुमराती रहे । राजकुमार तुरैहा, लछमन प्रसाद, अशोक कुमार,राम प्रवेश, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments